प्रयागराज : यूनाइटेड यूनिवर्सिटी द्वारा दिनांक 16 जून 2025 से शुरू हुई चार सप्ताह की समर इंटर्नशिप (डेटा साइंस) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं फैकल्टी ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
यह भी पढ़े- टेक्नोग्राड 2025- टेक्नोसेवीज द्वारा एआई एवं इनोवेशन कार्यक्रम का आयोजन सफल
इस इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को पाइथन, Pandas, NumPy, SQL, Scikit-learn, Power BI, तथा Matplotlib व Seaborn जैसी तकनीकों में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। छात्रों ने प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग के माध्यम से डेटा विश्लेषण, मॉडलिंग व विज़ुअलाइज़ेशन में बेहतरीन कौशल अर्जित किए।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. चेतन व्यास, समन्वयक डॉ. प्रशांत शुक्ला, सह-समन्वयक श्री नवीन कुमार गुप्ता, तथा तकनीकी विशेषज्ञ आकाश पांडे (Technosavvys) के नेतृत्व में यह इंटर्नशिप आयोजित हुई।
B.Tech, BCA, MCA, B.Sc, Diploma जैसे विभिन्न तकनीकी पृष्ठभूमियों से आए छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। यूनाइटेड यूनिवर्सिटी इस तरह के प्रोग्राम्स के माध्यम से छात्रों को इंडस्ट्री-रेडी और स्किल्ड प्रोफेशनल्स बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।
0 Comments