प्रयागराज: टेक्नोसेवीज एजुकेशन टेक्नोलॉजी ने "टेक्नोग्राड 2025" नामक एक सफल तकनीकी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें आर्टिफिशल इंटेलीजेंस वर्कशॉप के प्रतिभागियों और "हैक द माइंड" क्विज के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
विशेष अतिथियों में नवीन कुमार गुप्ता, उमाकांत सिंह, और रविंद्र वर्मा (सभी सहायक प्रोफेसर, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी) — ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों में छात्रों को ए आई, रोबोटिक्स और डाटा साइंस जैसी उभरती तकनीकों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार करने का संदेश दिया।
टेक्नोसेवीज के संस्थापक एवं निदेशक अंकित केसरीवानी ने कहा कि हमारी शुरुआत दो छात्रों से हुई थी। आज हजारों छात्र हम पर विश्वास करते हैं। हम केवल कौशल नहीं, एक नई सोच विकसित कर रहे हैं।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय पूरी टेक्नोसेवीज टीम और स्वयंसेवकों को जाता है, जिन्होंने आयोजन से लेकर अतिथि सत्कार, मंच समन्वय और छात्र सहयोग तक सभी जिम्मेदारियाँ प्रभावी ढंग से निभाईं। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
0 Comments