प्रयागराज: CMP डिग्री कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में Google Developers Group (GDG) प्रयागराज एवं TensorFlow User Group (TFUG) प्रयागराज के सहयोग से CMP Hack Squad क्लब द्वारा पहली बार ML Study Jam सीरीज का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग, टेन्सरफ्लो एवं गूगल डेवलपर टूल्स के बारे में व्यावहारिक जानकारी देना और उन्हें नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में हैंड्स-ऑन सेशन के माध्यम से सीखने का अनूठा अनुभव प्राप्त किया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. सुनील कांत मिश्रा, सिस्टम एनालिस्ट आशुतोष मिश्रा, फैकल्टी सदस्य रत्नेश दीक्षित, मनीष, गौरव, अनुराग, शनि एवं शिवांगी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।
पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने का अवसर मिला। कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि यह आयोजन उनके लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उन्हें एक उत्कृष्ट तकनीकी समुदाय से जुड़ने का भी अवसर मिला।
0 Comments