Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौके पर ही मौत: 15 लोग घायल, एक ही चिता पर छह लोगों का अंतिम संस्कार




बहराइच: जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाईवे स्थित घाघरा घाट स्टेशन के पास बुधवार बोर्ड सवारियों को लेकर बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। आमने-सामने हुई भिड़ंत में अजीत विश्वास (27) निवासी निवासी पुर ग्राम थाना वतार जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल व विपिन कुमार शुक्ल( 21) निवासी मरौचा ढोकरी थाना बौंडी बहराइच समेत छह यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस हादसे की वजह कोहरा बना। 

जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम व सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए सीएससी मुस्तफाबाद लाया गया। चिकित्सकों ने पांच की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

15 लोग घायल हो गए इनमें नेपाल निवासी 32 वर्षीय दुर्गा, 40 वर्षीय धनीराम, प्रेम 48, श्रावस्ती जिले के कनही लाल 25, दरगाह के ओम प्रकाश 25 समेत 15 लोग शामिल हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों व राहगीरों की मदद से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मुस्तफाबाद लाया गया। चिकित्सकों ने पांच की हालत चिंताजनक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments