Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेक्नोक्स्ट हैकथन 2025 का भव्य और प्रेरणादायक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

 


प्रयागराज: टेक्नोसैवीज़ एजुकेशन टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित दो दिवसीय “टेक्नोक्स्ट हैकथन 2025" का भव्य और प्रेरणादायक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस हैकथॉन ने प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के युवा तकनीकी उत्साही छात्रों को एआई, वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, रोबोटिक्स तथा डेटा साइंस जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में अपने नवाचार (इनोवेशन) का प्रदर्शन करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल को उत्साह से भर दिया।

हैकथॉन में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने दो दिनों तक निरंतर कोडिंग, गहन रिसर्च और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर कार्य किया। अंतिम चरण में, सभी टीमों ने अपने प्रोजेक्ट्स का शोकेस किया, जिनका मूल्यांकन उद्योग के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

जज पैनल:

संस्कार दुबे: एआई ऑटोमेशन & इंटेग्रेशन इंजीनियर — इलेक्ट्रिकॉक्टपस

शिवा पांडे: क्लाउड डेटा स्पेशलिस्ट — एक्सेचर

अद्वय आनंद: फुल स्टाक डेवलपर — जीरो डे अरेनाज

जों ने छात्रों के प्रोजेक्ट्स की गहन समीक्षा की और उन्हें तकनीकी सुधार तथा उनके उज्जवल करियर के लिए अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यक्रम में यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री नवीन कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में भविष्य की असीम संभावनाओं और कौशल विकास के निरंतर महत्व पर जोर दिया।

संस्था के फाउंडर श्री अंकित केसरवानी के पिता श्री संतोष केसरवानी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनके आशीर्वाद और समर्थन ने इस आयोजन को एक पारिवारिक और गरिमापूर्ण स्पर्श दिया। कार्यक्रम के समापन पर, सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धक सर्टिफिकेट एवं रिवॉर्ड वितरित किए गए।

संस्था के फाउंडर एवं डायरेक्टर श्री अंकित केसरवानी ने इस अवसर पर कहा कि, “टेक्नोक्स्ट हैकथन केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह छात्रों में 'फ्यूचर रेडी टेक स्किल्स' विकसित करने और उन्हें इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ाने का एक माध्यम है।”

आयोजन की सफलता में टेक्नोसैवीज़ टीम और स्वयंसेवकों की लगन और अथक परिश्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हो पाया।

इस सफल आयोजन में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, अतिथियों और तकनीकी विशेषज्ञों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिसने टेक्नोसैवीज़ एजुकेशन टेक्नोलॉजी के इस प्रयास को नई ऊँचाई दी।


Post a Comment

0 Comments