Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज में उत्पाती बंदर का कारनामा: पेड़ पर चढ़कर उड़ाया नोटों का बण्डल, वीडियो वायरल

प्रयागराज: जिले के सोरांव तहसील परिसर में सोमवार को उत्पाती बंदर ने आजाद सभागार के सामने खड़ी बाइक के बैग में रखा रुपयों से भरा थैला लेकर पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। जब वह पेड़ से नोट गिराने लगा तो अधिवक्ताओं की नजर पड़ी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। 

दरअसल, सोरांव तहसील स्थित आजाद सभागार के सामने एक व्यक्ति की बाइक खड़ी थी। अचानक एक बंदर पहुंचा और बाइक में बंधा बैग खोलकर उसमें रखे 500 के नोटों की गड्डी लेकर भाग निकला। वह पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। जब आसपास मौजूद अधिवक्ताओं और फरियादियों ने देखा तो हो हल्ला शुरू किया। इस पर बंदर पेड़ की और ऊंचाई पर चढ़ गया। वहां पर पार्सल की पॉलीथिन से रुपयों की गड्डी निकाली और रबड़ तोड़कर पैसा लेकर भागने का प्रयास किया। इसी बीच फरियादी और अन्य लोग जुट गए। 

हल्ला मचाने पर बंदर ने पेड़ से ही नोट उड़ाने शुरू कर दिए। नोट इधर-उधर गिरने शुरू हो गए तो अधिवक्ता व फरियादियों ने नोटों को समेटकर भुक्तभोगी को सौंपा।

Post a Comment

0 Comments