Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय ने पूजा अर्चना कर किया पावन महीने सावन का किया स्वागत, लिया संकल्प

महादेव का पावन महीने सावन के  शुभारंभ के अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय द्वारा कैंटोनमेंट स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक, पूजा अर्चना कर सावन का स्वागत किया. क्लब के नवीन सचिव रोटेरियन गौरव सिंह, रोटेरियन निकिता सिंह, कार्यक्रम के नवीन अध्यक्ष रोटेरियन राहुल सिंह, रोटेरियन प्रियंका सिंह, रोटेरियन सर्वेश राय, रोटेरियन जयराम त्रिपाठी, रोटेरियन नेहा राय, रोटेरियन संतोष कपूर, रोटेरियन सुरेखा कपूर, रोटेरियन नरेंद्र त्रिवेदी, रोटेरियन प्रमोद सिंह, रोटेरियन सरिता सिंह, रोटेरियन राघवेंद्र सिंह 'मंटू', रोटेरियन प्रवीण सिंह, रोटेरियन आकाश चौरसिया, रोटेरियन संजना त्रिपाठी, रोटेरियन गौरव शर्मा, रोटेरियन रती कांत तिवारी आदि कार्यक्रम में उपस्थिति रहें.

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब सेवा के सभी पदाधिकारियों के साथ क्लब के नए सदस्य गण ने भी मौजूद रहकर भगवान शिव की आराधना में पूजा अर्चना की. उसके पश्चात शिवाय क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि यह क्लब पूरी निष्ठा और ईमानदारी से समाज और पर्यावरण को बेहतर और गरीबों के उन्मूलन के लिए कार्य करेगा.

Post a Comment

0 Comments