Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के वकील के घर के पास फेंका गया देसी बम!; इलाके में दहशत का माहौल

प्रयागराज: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद संगमनगरी में दहशत का माहौल है। इसी बीच किसी ने कटरा गोबर गली में देसी बम फेंक दिया। बम की आवाज से लोग एक बार फिर दहशत में आ गए। हालांकि, बम से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी होने पर मौके पर कर्नलगंज पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुटी है।

प्रयागराज के कटरा गोबर गली में देसी बम फेंका गया है। इलाके में छोटू यादव नाम का शख्स रहता है उसी से हर्षित सोनकर नाम के लड़के का विवाद हुआ था। आरोप है कि हर्षित ने ही छोटू को निशाना बनाकर बम चलाया, प्रयागराज में हुई देसी बमबाजी पर पुलिस प्रशासन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कटरा में गोबर वाली गली में बम चला है. पुलिस ने घटना स्थल पर पता किया कि हर्षित सोनकर व आकाश सिंह छोटू रानू की रौनक यादव के बीच में कुछ विवाद हुआ था. इसी के चलते हर्षित सोनकर ने आकाश रौनक वह छोटे पर बम से हमला कर दिया. इस बमबाजी में कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि यह हमला दयाशंकर मिश्र के घर के सामने गली में हुआ है. यह अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के ऊपर हुआ है. यह सूचना झूठी है मौके पर जांच की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments