Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अशरफ बोला- दो सप्ताह में निपटा दिया जाऊंगा, प्रयागराज में एक अधिकारी ने दी धमकी

प्रयागराज: मंगलवार रात डेढ़ बजे बरेली केंद्रीय जेल टू में दाखिल हुए अशरफ ने मीडिया से बात  करते हुए कहा कि एक अधिकारी ने उसे धमकी दी है कि अभी बच गए हो, जेल से दो सप्ताह बाद निकालकर उसकी हत्या कर दी जाएगी। अशरफ ने कहा कि ऐसा हुआ तो उस अधिकारी का नाम लिखा मेरा बंद लिफाफा सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश और मुख्यमंत्री के सामने खुलेगा। जेल गेट में दाखिल होने से पहले पुलिस के वज्र वाहन में बैठे अशरफ ने मीडिया से लंबी बात की और कई सवालों के जवाब दिए।

 

जब उससे पूछा गया कि 11 फरवरी को उससे कौन लोग मिलने आए थे तो उसने कहा कि जेल में जब कोई मिलने आता है तो एलआईयू के लोग सामने बैठते हैं और सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं। ऐसे में कौन क्या योजना बना सकता है। 

कहा कि हाईकोर्ट का आदेश है कि किसी भी केस की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जा सकती है फिर भी मुझे और मेरे भाई को जेल से निकाला गया। कहा कि यह भी आदेश है कि जेल से बाहर निकालते वक्त मेरा वकील मेरे साथ हो पर यहां देख लीजिए कोई वकील नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments