Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में युवती को किया अगवा; धमकी दी, कहा- शादी का कार्ड छपवा लो, निकाह होने जा रहा है



प्रयागराज: राजरूपपुर की एक युवती को उसके ही रिश्तेदार अगवा कर मुंबई ले भागे हैं. इसके बाद युवती माँ को कॉल करके धमकी दी गई है कि शादी का कार्ड छपवा लो, उसका निकाह होने जा रहा है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक समेत अन्य लोगों के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

 

पुलिस को महिला ने बताया कि एक रिश्तेदार उसकी बेटी को सामान खरीदने के बहाने घर से बुलाकर ले गई. उसके बाद से उसकी बेटी का पता नहीं चला. उसकी बेटी को मुंबई लेकर चले गए. मुंबई पहुंचने के बाद कॉल करके इसकी जानकारी दी. धमकी दी है कि अगर पुलिस से शिकायत करोगे तो अंजाम बुरा होगा. उसकी बेटी का जबरस्ती मुंबई में निकाह कराने की धमकी दी है.

यह भी पढ़े- प्रयागराज में सिपाही की प्रेमिका ने थाने में जमकर किया हंगामा; इस बात से थी नाराज


Post a Comment

0 Comments