Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज में सिपाही की प्रेमिका ने थाने में जमकर किया हंगामा; इस बात से थी नाराज


प्रयागराज: घूरपुर थाने में तैनात एक सिपाही की प्रेमिका ने सोमवार को कर्नलगंज थाने में जमकर हंगामा किया. फोन नहीं उठाने पर नाराज प्रेमिका ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. कर्नलगंज पुलिस ने सिपाही को बुलाकर समझाया इसके बाद मामला शांत हुआ.


पुलिस ने बताया कि बलिया के रहने वाले सिपाही की घूरपुर थाने में बनाती है, उसके गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर रहने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है, दोनों सोशल मीडिया की मदद से मिले और फोन पर बातचीत करते हैं. सिपाही के कहने पर सोमवार को उसकी प्रेमिका उससे मिलने प्रयागराज आई. दोनों के बीच बातचीत के दौरान विवाद हो गया और सिपाही नाराज होकर वहां से चला गया. इसके बाद वह अपनी प्रेमिका का फोन नहीं उठा रहा था. परेशान होकर प्रेमिका कर्नलगंज थाने पहुंच गई और हंगामा करने लगे सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की.

Post a Comment

0 Comments