उत्तर प्रदेश के शामली में चेकिंग कर रही पुलिस के होश तो तब उड़ गए जब उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति अपनी 5 लोगों की क्षमता वाली मारुती में 19 लोगो को बिठाकर सफर कर रहा है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें की वीडियो में एक मारुति कार में एक दो नही बल्कि महिलाओं और बच्चों समेत करीब 19 लोग सवार है। दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर चेकिंग कर रही यातायात पुलिस द्वारा इस कार को रोका गया। कार के अंदर का नजारा देखकर मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। पुलिसकर्मियों ने उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी, क्योंकि यह विश्वास योग्य बात नहीं थी। जब उन्होंने गिनती करनी शुरू की, तब में से महिला और बच्चे समेत कुल 19 लोग निकले।
पुलिस ने कार का चालान किया और चालक पर कार्यवाही कर लाइसेंस रद्द करने की प्रकिया की गई है। वही वायरल वीडियो को देख हर कोई हैरत में है की 5 लोगो की क्षमता वाली कार में 19 लोग कैसे बैठ सकते है।
0 Comments