Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में एक ही परिवार में तड़तड़ाईं गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप



प्रयागराज:जिले के करछना थाना क्षेत्र के बबूरा गांव में बुधवार की सुबह एक ही परिवार के दो पक्षों में मेड़ काटने के विवाद में मारपीट के बाद गोली चल गयी। इसमें एक व्‍यक्ति जख्‍मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने असलहा के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर पीडि़त पक्ष में आक्रोश व्‍याप्‍त है।

यमुनापार के करछना थाना क्षेत्र के बबूरा गांव में एक ही परिवार के रंगनाथ यादव व श्याम नारायण यादव के बीच मेड़ काटने को लेकर बुधवार की सुबह विवाद हो गया। बात बढ़ी तो मारपीट होने लगी। इसी बीच एक पक्ष की तरफ से अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी गई। वहां मौजूद गांव के ही विक्रम यादव के हाथ में गोली लगी तो वह जख्‍मी हो गया। बताते हैं कि जिसे गोली लगी, वह घटना का वीडियो बना रहा था। उसके जख्‍मी होने से खलबली मच गई।

यह भी पढ़े- प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की 128 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क; अब तक 1630 करोड़ की संपत्ति जब्

Post a Comment

0 Comments