Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की 128 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क; अब तक 1630 करोड़ की संपत्ति जब्त





प्रयागराज के झूंसी स्थित हवेलिया में एक अरब 28 करोड़ की अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों को कुर्क कर दिया गया। माफिया के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत यह कार्रवाई की गई। । 

जिलाधिकारी संजय खत्री ने इस कार्रवाई की अनुमति दे दी है। यह संपत्ति उसके पिता हाजी फिरोज अहमद के नाम पर है। इसे 2006-07 में खरीदा गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत करीब 128 करोड़ रुपये है। इसी तरह कसारी मसारी में भी एक संपत्ति चिह्नित की गई है। यह भी बेशकीमती भूमि है, जो अतीक अहमद के नाम पर है।

पीडीए के विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि अब तक 45 से अधिक अवैध मकान, गेस्ट हाउस, लॉज आदि ढहाए जा चुके हैं, जिनकी कीमत 1500 करोड़ रुपये से अधिक है। माफिया के खिलाफ यह अभियान अभी जारी रहेगा। 

यह भी पढ़े- प्रयागराज: माफिया अतीक के बेटे को एकांत बैरक में भेजा गया; आसपास मंडराने लगे थे गुर्गे

Post a Comment

0 Comments