Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीएमपी डिग्री कॉलेज के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन सम्पन्न

 


इलाहाबाद विश्वविद्यालय के घटक संस्थान सीएमपी डिग्री कॉलेज  के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा बीसीए–एमसीए (डेटा साइंस) कार्यक्रम के छात्रों को इफको, फूलपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। यह औद्योगिक  यात्रा अत्यंत सफल रही, जिसमें विभाग के सभी संकाय सदस्य शामिल रहे।

भ्रमण के प्रभावी संचालन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे,  संयोजक प्रो. सुनील कांत मिश्र, तथा सिस्टम एनालिस्ट डॉ. आशुतोष मिश्र का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य रत्नेश कुमार दीक्षित, मनीष यादव, गौरव श्रीवास्तव, सनी जायसवाल एवं शिवांगी श्रीवास्तव छात्र एवं छात्राओं के साथ उपस्थित रहें।

इफको फूलपुर के विस्तृत औद्योगिक परिसर में छात्रों ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग एवं स्वचालित तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। आधुनिक मशीनरी और कंप्यूटर आधारित प्रबंधन प्रणाली ने छात्रों को उद्योग में तकनीक के वास्तविक उपयोग का महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान किया। यह भ्रमण विशेष रूप से डेटा साइंस छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ।

प्रशिक्षण केंद्र में वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग तिवारी ने प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से इफको के इतिहास, तकनीकी विकास एवं नैनो यूरिया से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजन में सीनियर मैनेजर आर. के. पांडे का भी विशेष सहयोग रहा।

अंत में संकाय सदस्यों ने इफको प्रबंधन एवं प्रशिक्षण टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। लंच के साथ यह शैक्षणिक यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments