Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज: डॉ. अनिल प्रभाकर शास्त्री के सानिध्य में भव्य भूमि पूजन संपन्न, पार्थिव शिवलिंग शिविर की तैयारियां तेज

 


प्रयागराज माघ मेला 2026 के अंतर्गत आज एक अत्यंत पावन, भव्य एवं आध्यात्मिक वातावरण में भूमि पूजन का विधिवत आयोजन संपन्न हुआ। पूज्य गुरुदेव पं. देवप्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” की पुण्य स्मृति में, पूज्य बड़े भैया डॉ. अनिल प्रभाकर शास्त्री जी के दिव्य सानिध्य एवं आशीर्वाद से आयोजित होने वाले असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के लिए यह भूमि पूजन यज्ञ के संयोजक श्री योगेश चंद्र यादव के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराया गया।

मेला प्रशासन द्वारा आवंटित भूमि पर जैसे ही भूमि पूजन संपन्न हुआ, संपूर्ण परिसर “हर-हर महादेव” के गगनभेदी उद्घोष से भक्तिमय हो उठा। भूमि पूजन के साथ ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण शिविर, यज्ञ मंडप, कथा पंडाल एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी तैयारियां तेज़ी से प्रारंभ कर दी गई हैं।

इस अवसर पर डॉ. अनिल प्रभाकर शास्त्री जी ने अपने संदेश में कहा—“माघ मेला क्षेत्र में होने वाला यह महायज्ञ केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि, लोककल्याण और सामाजिक समरसता का विराट माध्यम है। पार्थिव शिवलिंग निर्माण और श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से जन-जन में शिवभक्ति, सद्भाव और संस्कारों का प्रसार होगा। मैं सभी श्रद्धालुओं से आह्वान करता हूं कि वे इस पुण्य अवसर में सहभागी बनें और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।”

13 से 19 जनवरी 2026 तक होगा मुख्य आयोजन

भूमि पूजन के पश्चात यह दिव्य आयोजन 13 जनवरी से 19 जनवरी 2026 तक माघ मेला क्षेत्र में संपन्न होगा, जिसमें—

असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माणम महारुद्राभिषेक एवं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा।

यह आयोजन प्रतिवर्ष गुरुदेव दद्दा जी की कृपा से श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न होता आ रहा है, जिसमें देश-विदेश से हजारों कल्पवासी एवं श्रद्धालु सहभागिता करते हैं।

बॉलीवुड कलाकारों की भी होगी विशेष सहभागिता

इस आध्यात्मिक महायज्ञ में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं “कॉमेडी के बादशाह” राजपाल यादव तथा वरिष्ठ अभिनेता आशुतोष राणा की विशेष सहभागिता भी प्रस्तावित है। दोनों कलाकार धार्मिक आयोजनों में अपनी गहरी आस्था के लिए जाने जाते हैं, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और भव्यता और अधिक बढ़ेगी।

सभी गुरु भाइयों की गरिमामयी उपस्थिति

भूमि पूजन अवसर पर यज्ञ से जुड़े सभी गुरु भाईगण उपस्थित रहे। विशेष रूप से अठई राम यादव, बबलू यादव, मोहित शुक्ला, सुधीर, अजय जायसवाल, विनोद, मनोज पांडे, गुड्डू यादव, शिवकांत, ईसू राज यादव, र्मजेंद्र हित समस्त गुरु भाइयों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक सशक्त एवं प्रेरणादायी बनाया।

आयोजन स्थल सेक्टर-6 दक्षिण, ओल्ड जी.टी. मार्ग (झूंसी की ओर), माघ मेला क्षेत्र, प्रयागराज

यज्ञ के संयोजक योगेश चंद्र यादव ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का कार्य तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने कहा—“यह महायज्ञ आस्था के साथ-साथ समाज को जोड़ने वाला एक आध्यात्मिक अभियान है, जिसमें हर वर्ग के लोगों की सहभागिता अपेक्षित है।”

वहीं मीडिया प्रभारी शनि केसरी ने जानकारी देते हुए कहा—“डॉ. अनिल प्रभाकर शास्त्री जी के मार्गदर्शन में संपूर्ण आयोजन को दिव्य, भव्य और अनुशासित स्वरूप दिया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य लाभ अर्जित करें।”

प्रयागराज माघ मेला 2026 के इस दिव्य आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है और भूमि पूजन के साथ ही इस महायज्ञ की आध्यात्मिक यात्रा ने विधिवत गति पकड़ ली है।

Post a Comment

0 Comments