फाफामऊ: थरवई इलाके के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे पूर्व प्रधान को महिला के ससुराल वालों ने कमरे मैं बाहर से बंद कर दिया. थरवई इलाके के रहने वाले एक पूर्व प्रधान के गांव की प्रेमिका की शादी क्षेत्र के ही दूसरे गांव में हुई है. शुक्रवार को पूर्व प्रधान प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसकी जानकारी जब विवाहिता के ससुराल वालों को हुई तो उन्होंने कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी. इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो भीड़ जमा हो गई. यह भी पढ़े- ‘बहन’ के ससुराल पंहुचा ‘भाईजान’, फिर खुद ही मनाने लगा सुहागरात, पति की जब पड़ी नजर, फिर…….
मौके पर पहुंची थरवई पुलिस ने पूर्व प्रधान और उसकी प्रेमिका को थाने ले आए. थाने में कई घंटे तक चली पंचायत के बाद विवाहिता के पति ने उसे घर ले जाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने विवाहिता को उसके पिता को बुलाकर सौंप दिया और पूर्व प्रधान को भी छोड़ दिया.
0 Comments