प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला का पैर फिसल गया। वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गई। ट्रेन से घसीटती गई लेकिन वहां मौजूद RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के एक जवान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला को खींचने का पूरा प्रयास करता रहा और उसे बाहर निकाल लिया। उसे तत्काल शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे के साथ-साथ वहां मौजूद यात्रियों ने जवान शशिकांत द्वारा किए गए इस कार्य के लिए सराहना करते रहे। घटना का पूरा वीडियो CCTV में रिकार्ड हो गया है।
मंगलेश्वर नाथ पांडेय की पत्नी अलका पांडेय (42) अपनी छोटी बहन कोमल दुबे को ट्रेन में बैठाने के लिए छिवकी स्टेशन पर आई थी। स्लीपर के S4 कोच में बैठा कर उतरने ही वाली थीं कि ट्रेन को हरी झंडी मिल गई और वह रवाना हो गई। अलका को लगा कि ट्रेन अभी धीमी गति में चल रही है और वह उतर जाएगी। लेकिन उतरते समय उनका पैर फिसल गया और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में बने गैप में फंस गई। वह पूरी तरह से उसमें फंस गई थीं। ट्रेन उनको घसीटता हुआ स्पीड पकड़ने लगा। वहां मौजूद आरपीएफ जवान शशिकांत ने देखा तो वह बचाने के लिए महिला का हाथ पकड़कर खींचने लगे और महिला को खींचकर बाहर निकाल लिए।
0 Comments