Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज: माफिया विजय मिश्रा के खिलाफ होने वाली कार्रवाई टली, भदोही पुलिस वापस लौटी, ये हैं वजह


प्रयागराज: माफिया विजय मिश्रा के खिलाफ होने वाली कार्रवाई टली करोड़ों के आलीशान मकान की कुर्की एक बार फिर टली मकान को कुर्क करने आई भदोही पुलिस को वापस लौटी विजय के मकान में किराएदार के तौर पर वकील रह रहे वकील ने पुलिस से मकान खाली करने के लिए समय मांगा.   रजनीश को मकान खाली करने के लिए 24 घंटे का समय
पुलिस मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर वापस लौटी डीएम ने विजय मिश्रा के मकान को कुर्क करने का आदेश दिया था.  मकान नंबर-13 एमआईजी फेस-2 को कुर्क करने का आदेश भतीजे मनीष मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम मकान है.  मकान की कीमत 8 करोड़ 30 लाख के करीब आंकी गई .

Post a Comment

0 Comments