प्रयागराज: शादी में शामिल होकर घर जा रही एक युवती के साथ गांव के ही एक किशोर ने दुष्कर्म किया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। रविवार कंधई के पास एक गांव निवासी व्यक्ति के यहां बरात आई थी।
यह भी पढ़े- IPS के घर के सामने नंगा नहाता है, मुस्कुराता और गंदे इशारे करता है पड़ोसी; आईपीएस अधिकारी त्रस्त
उसमें गांव की 19 वर्षीय युवती भी शामिल होने गई थी। शादी होने के बाद वह देर रात युवती अपने घर जाने लगी तो रास्ते में गांव के ही 17 वर्षीय किशोर ने उसकी इज्जत लूट ली व धमकी देकर भाग निकला। रोती-बिलखती युवती घर पहुंची तथा जानकारी स्वजन को दी।
मौके पर पहुंची कंधई पुलिस ने महिला कांस्टेबल के साथ युवती को अस्पताल भेजा और आरोपित किशोर को हिरासत में लेकर थाने लाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।
0 Comments