Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गंगा दशहरा एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर नेहरू ग्राम भारती में विविध कार्यक्रम आयोजित

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज के संस्कृत तथा हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज गंगा दशहरा तथा हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. देव नारायण पाठक ने बताया कि गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन देवनदी गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था। इस दिन गंगा स्नान, गंगा जल का प्रयोग और दान-धर्म करना लाभकारी माना जाता है। इस अवसर पर छात्रों ने शिवार्चन किया तथा 'स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा' का नारा लगाते हुए जन जागरण रैली निकाली गई।

यह भी पढ़े- "पड़ोस युवा संसद" कार्यक्रम में NGBDU के रोवर्स/रेंजर्स ने की प्रतिभागिता

हिन्दी विभाग के वरिष्ठ सह आचार्य डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने हिन्दी पत्रकारिता के विविध आयामों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य की चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. राजीव कुमार वर्मा ने हिन्दी पत्रकारिता के उद्भव की तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. ममता मिश्रा ने गंगा के माहात्म्य के साथ ही हिन्दी पत्रकारिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। डॉ. छाया मालवीय, डॉ. सन्तेश्वर मिश्र, डॉ. पुष्पांजलि पाल, डॉ. भूप नारायण, डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

यह भी पढ़े- प्रयागराज: कुलपति ने 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020' काे NGBU में लागू करने काे प्रस्तुत किया राेडमैप

कार्यक्रम में रंगीता, कल्पना यादव, सेजल भारती, पल्लवी त्रिपाठी, नेहा त्रिपाठी, खुशी दूबे, पूर्वा यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिमांशु शेखर सिंह तथा धन्यवाद डॉ. मंजू शुक्ला ने किया।

Post a Comment

0 Comments