प्रयागराज के बहरिया थाना अंतर्गत एक गांव मे एक युवक ने पड़ोस गांव की युवती को प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। ये आरोप युवती ने लगाया है। युवती ने कहा कि खेत में शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो युवक भाग खड़ा हुआ। परिजनों के संग युवती थाना पहुंची। फिर पुलिस को लिखित तहरीर देकर युवक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।
बहरिया थाना के एक गांव निवासी युवक का अपने पड़ोस वाले गांव की एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती का कहना है कि युवक ने उसे बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया। किसी मदद के बहाने -कभी किसी और के बहाने युवती के करीब जाकर उसके साथ छेड़खानी करता। पर वह चुप रहती।
युवती ने बताया कि गुरुवार को युवक ने फोन कर कहा कि वह मिलना चाहता है। युवती शौच के बहाने गांव के बाहर खेत में मिलने पहुंची तो युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े तो युवक भाग खड़ा हुआ। परिजन संग युवती बहरिया थाने पहुंची और लिखित नामजद तहरीर देकर युवक पर कार्रवाई की मांग की।
0 Comments