Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज के सेंट्रल जेल नैनी में शिफ्ट किये गए जम्मू-कश्मीर के तीन खूंखार आतंकी: कड़ी निगरानी में रखा गया

प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर इलाके में स्थित सेंट्रल जेल नैनी में रविवार को जम्मू कश्मीर के तीन खुंखार आतंकियों को हाई सिक्योरिटी में बेहद गोपनीय तरीके से दाखिल कराया गया है। तीनों को जम्मू एंड कश्मीर पुलिस की बस में भारी सुरक्षा के बीच 19 जनवरी की देर रात लाया गया। पहले से भी जम्मू कश्मीर के लगभग दो दर्जन खूंखार अपराधी नैनी जेल में बंद हैं। रविवार को लाए गए तीनों आतंकियों को हाई सिक्योरिटी बैरक के स्पेशल सेल में कड़ी निगरानी में रखा गया है।

जम्मू कश्मीर पुलिस की बस से भारी सुरक्षा के बीच तीन खूंखार अपराधियों को सेंट्रल जेल नैनी में दाखिल किया गया। रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से सभी को जे एंड के पुलिस भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल ले आई। तीनों को दाखिल करने के बाद देर रात ही टीम वापस कश्मीर रवाना हो गई। सभी को कश्मीर में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने व उपद्रव करने के लिए पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत यहां भेजा गया है।

जेल ट्रांसफर का यह रूटीन कार्य है। यहां पहले से भी देश के विभिन्न राज्यों के कैदियों को लाया जाता रहा है। इससे पहले भी जम्मू कश्मीर पुलिस 44 कैदियों को नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर चुकी है। सिक्योरिटी के लिहाज से नैनी सेंट्रल जेल को काफी महफूज माना जाता है। सभी को हाईसिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।


Post a Comment

0 Comments