Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में बड़े भाई ने मेहमानों के सामने की पिटाई; नाराज छोटे भाई ने फांसी लगाकर दे दी जान


थरवई थाने के जिंसी गांव में बड़े भाई की पिटाई से नाराज छोटे भाई ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जिस घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी, वहां अब मातम पसरा है. जिन्सी गांव के एक परिवार ने शुक्रवार को बेटे की शादी थी. रविवार को रिसेप्शन था सभी व्यवस्थाओं में लगे थे परिवार का सबसे छोटा बेटा रमन परिवर्तित नाम समारोह के दौरान रात में मालिक से बोला कि वेटर ड्रेस कोड में नहीं है, इस बात पर टेंट मालिक से विवाद हो गया.

 

बड़े भाई ने गुस्से में रमन को मेहमानों के बीच थप्पड़ जड़ दिए, मेहमानों ने दोनों भाइयों को समझा बुझा दिया. इधर पूरा परिवार कार्यक्रम में मशगूल रहा. रात 2:00 बजे रमन की खोज होने लगी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. सुबह घर से कुछ दूरी नदी के किनारे प्रशमन फंदे पर लटका मिला. कुर्ते का फंदा बना था, परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस को बिना सूचना दिए शो का गंगा नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया.

यह भी पढ़े- प्रयागराज में 56 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर


Post a Comment

0 Comments