Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज: ब्लैकमेल करके रुपए वसूल रही थी गर्लफ्रेंड; युवक ने जहर खाकर दे दी जान


प्रयागराज: जिले के गोविंदपुर का एक युवक मंगलवार को अपनी प्रेमिका से मिलने कुंडा प्रतापगढ़ जा पहुंचा. वहीं पर विवाद हो गया और उसने जहर खाकर जान दे दी. इकलौते बेटे की मौत से उसकी मां पोस्टमार्टम हाउस पर रो रो कर बुरा हाल है. युवक के पिता ने आरोप लगाया कि कुंडा की युवती उसके बेटे को ब्लैकमेल करके रुपए वसूल रहे थी. उसने जहर देकर मार डाला.

गौरतलब है कि गोविंदपुर निवासी शिवलखन माली है, चार बेटियों में उसका इकलौता बेटा संदीप पुष्पा कर शादी समारोह में स्टेज सजाता है. मंगलवार सुबह संदीप घर से निकला था. बताया जा रहा है कि कुंडा में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था. वहीं पर किसी बात पर विवाद हो गया, उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी प्रेमिका वहां से भाग निकली. हाईवे किनारे संदीप अजीत हालत में मिला कुंडा पुलिस ने संदीप को सीएचसी में भर्ती करवाया. उसके पास से मिले कागजात से संदीप के परिजनों को सूचना दी. दोपहर में गोविंदपुर से प्रतापगढ़ पहुंचे और वहां से बेटे को रेफर कराकर अस्पताल लाए उसकी हालत गंभीर बनी थी, इलाज के दौरान संदीप की सांसे थम गई.


Post a Comment

0 Comments