Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आशाओं ने ACMO के ड्राइवर को दौड़ा दौड़ाकर चप्पलों से पीटा, कर्मचारी निलंबित

 


उत्तर प्रदेश के हाथरस में जिला महिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट पर भड़की आशा कार्यकर्ताओं ने एसीएमओ के ड्राइवर को दौड़ा दौड़ाकर चप्पलों से पीटा है. इस दौरान जिला अस्पताल में घंटों हंगामा हुआ. इतना सब होने के बाद भी आशा कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ. आशा कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग को लेकर आगरा अलीगढ़ रोड जाम कर दिया. स्वास्थ्य विभाग आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में हंगामा और रोड जाम कर रहे 7 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव लहरा निवासी हाकिम सिंह स्वास्थ्य विभाग में चालक के पद पर तैनात है. वह एक एसीएमओ की गाड़ी चलाता है. बीते महीने उनके भाई कुलदीप रत्न की पत्नी रीनू द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के नाम पर तीन सौ रुपये व एक अन्य बीमारी के उपचार के लिए चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 12 सौ रुपये लिए जाने की शिकायत की थी. इस शिकायत के संबंध में बुधवार को महिला अस्पताल में तैनात स्टाफ ने चालक को बुलाया था. इस पर हाकिम सिंह जिला महिला अस्पताल पहुंच गए. जहां वह महिला चिकित्सक व स्टाफ से शिकायत को लेकर बातचीत कर रहे थे. इस बीच किसी बात को लेकर शहर के जलेसर रोड कांशीराम कॉलोनी निवासी आशा दुर्गेश से विवाद हो गया. विवाद के चलते दोनों में मारपीट हो गई थी.

हाकिम सिंह टीवी अस्पताल में बैठा हुआ था. इसी दौरान आशा कार्यकर्ता इकट्ठा होकर आईं और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आशाओं ने हाकिम सिंह को दौड़ा दौड़ाकर चप्पलों से पीटा. अस्पताल में घंटों हंगामा चलता रहा. इतने पर भी आशाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसके बाद आशा कार्यकर्ता जिला अस्पताल के बाहर आगरा अलीगढ़ मार्ग स्थित फ्लाईओवर पर इकट्ठी हो गई और रोड जाम कर दिया. आशा कार्यकर्ता मांग कर रही हैं कि आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाय. मामले में सीएमओ मंजीत सिंह ने आरोपी स्वास्थ्य कर्मी हाकिम सिंह को निलंबित कर दिया.


Post a Comment

0 Comments