Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज ने बीच चौराहे युवती से छेड़खानी; विरोध करने पर गला दबाया, मारपीट



प्रयागराज: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मिश्रा भवन एक युवती के साथ छेडखानी का मामला आमने आया है. युवती के साथ रहे शख्स ने सिविल लाइंस थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

 

स्मिथ रोड सिविल लाइंस के रहने वाले शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मिश्रा भवन चौराहे के पास खड़े थे, तभी एक युवती उनसे मिलने पहुंची. इसी बीच बुलेट से आए युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट भी किया. युवती का गला दबाकर उसे धक्का दे दिया. भीड़ जमा होने पर वह भाग निकले. मामले में अभिन और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े- गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए लुटेरा बना प्रेमी; दोस्तों संग अपने ही घर में की लूटपाट


Post a Comment

0 Comments