प्रयागराज: वर्तमान में तैनात सीएमओ डॉ. नानक सरन 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद जिले के नए CMO (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ. आशु पांडेय होंगे। डॉ. आशु पांडेय एक जनवरी को नए सीएमओ के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
बता दें कि डॉ. पांडेय का प्रयागराज अपर निदेशक का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। अभी वह वह संयुक्त निदेशक, (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) प्रयागराज मंडल और मंडलीय सर्विलांस अधिकारी के रूप में तैनात थे। कोरोना काल में डॉ. पांडेय ने यहां अहम भूमिका निभाई थी।
0 Comments