Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज में घर के बाहर टहल रहे भाजपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली, फरार




प्रयागराज: जिले के यमुनापार इलाके में करछना क्षेत्र के धरवारा हनुमानपुर गांव में सोमवार की देर रात भाजपा नेता को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। भाजपा नेता घर के बाहर टहल रहा था. अभी हमलावर पकड़े नहीं गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी करछना भेजा, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह भी पढ़े- इंस्टाग्राम पर प्रेमी-प्रेमिका बन बैठे पति-पत्नी; पता चलने पर खड़ा हुआ हंगामा, प्रयागराज जिले की घटना  

धरवारा गांव के मजरा हनुमानपुर निवासी 40 वर्षीय प्रमोद दुबे सोमवार की रात गांव में ही अपनी किराने की दुकान के पास घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रमोद के परिवार के लोगों ने बताया कि गोली भी चलाई गई है। फायरिंग करने के बाद हमलावर भाग गए। कुछ देर बाद घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल प्रमोद दुबे को सीएचसी करछना में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


 

Post a Comment

0 Comments