Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भदोही: अँधेरे में बिस्तर पर आए पड़ोसी को युवती ने समझ लिया पति, फिर हो गया ये कांड

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक शादीशुदा युवती के साथ अंधेरे में ऐसा कांड हो गया जिसे सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। वह अपनी एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो थाने से भगा दिया गया। फिर उसने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर भदोही के गोपीगंज थाने की पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा है।

गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार सिंह ने 34 वर्षीया शादीशुदा युवती की शिकायत के हवाले से बताया कि 17/18 जुलाई की आधी रात के बाद उसका पड़ोसी कंचू (32) उसके बगल में बिस्तर पर आकर लेट गया। बिजली नहीं होने से अंधेरे में युवती ने समझा उसका पति आया है। कुछ देर बाद उसकी हरकतों से युवती परेशान हो गई। जब तक कुछ समझ पाती, तब तक पड़ोसी उसके साथ रेप कर चुका था।

इसके बाद युवती ने शोर मचाया तो घर वालों के साथ ही आसपास के लोग भी जुट गए। युवती ने आरोपी को पकड़ रखा था और पूरी घटना बताने के साथ पुलिस को फोन किया। शोरगुल हुआ तो कंचू के दो भाई, गमई और बोरा भी मौके पर पहुंच गए। गाली गलौज के साथ युवती को ही अपशब्द कहने लगे। जब तक पुलिस पहुंचती सभी मौके से भाग निकले।

युवती ने आरोप लगाया कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। इस पर उसे थाने से भगा दिया गया। कहीं कोई सुनवाई नहीं होने पर सात अगस्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सबीहा खातून की अदालत में याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी कंचू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया है।

सिंह ने बताया कि सीजेएम के आदेश पर दुष्कर्म, आपराधिक धमकी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज होने पर आरोपी और उसके दोनों भाई घर से फरार हो गये हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments