Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या; मर्डर का वजह बना यह विवाद

प्रयागराज में देर रात एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह किराएदारी का विवाद बताया जा रहा है। नार्थ मलाका मोहल्ले में देर रात हुई इस घटना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई और जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिस युवक की हत्या की गई है उसका नाम अनिकेत पांडेय बताया जा रहा है। जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा है उसका नाम ज्ञान दुबे बताया जा रहा है। दोनों नार्थ मलाका में ही किराएदारी पर मकान लेकर रह रहे थे। अनिकेत ई-रिक्शा चलाने का काम करता था और उसी मकान के ग्राउंड फ्लाेर पर रहता था। हत्यारोपी ज्ञान दुबे उसी मकान में ऊपर परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने ज्ञान दुबे की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल अभी हत्या की प्राथमिक वजह किराएदारी की बताया जा रहा है पर सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे कोई और वजह भी हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments