कर्नाटक में एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी का सरेराह गला काट दिया। गला काटने के बाद उसने खून पिया। यह पूरी घटना शख्स के दोस्त ने मोबाइल पर कैद की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी क्राइम स्टोरी
घटनाक्रम चिक्काबल्लापुर शहर का है। वीडियो वायरल होने के बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान विजय के रूप में हुई। उसने मारेश का गला काट दिया और उसका गिरा हुआ खून पी लिया क्योंकि उसे अपनी पत्नी पर उसके साथ संबंध होने का संदेह था।
पुलिस के मुताबिक, घटनाक्रम 19 जून का है। विजय अपने दोस्त जॉन के साथ मारेश को जंगल में ले गया। वहां मारेश का गला काट दिया और उसका खून पी लिया। जॉन ने इस हरकत को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।
अच्छी बात यह रही कि गला कटने के बाद भी मारेश जिंदा है। अस्पताल में उसका इलाज चला और अब छुट्टी भी मिल गई है। मारेश की शिकायत पर ही पुलिस ने विजय को गिरफ्तार किया है। विजय और जॉन, दोनों से पूछताछ की जा रही है
0 Comments