Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले की गाड़ी पलटी, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों सहित 5 घायल

                               

 प्रयागराज: यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह के काफिले में चल रहा वाहन रविवार को प्रतापगढ़ में कुत्ते को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों समेत पांच लोगों को चोटें आई हैं। सभी को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

 सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को प्रयागराज से लखनऊ जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वह मानिकपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ हाइवे स्थित रहमत अली का पुरवा पहुंचे थे कि उनके साथ चल रही बोलेरों स्कॉट की गाड़ी के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने में गाड़ी पलट गई। जिससे उसमे सवार एक दरोगा, तीन सिपाही व एक प्राइवेट ड्राइवर घायल हो गए।

 दुर्घटना स्थल के बगल ही प्राइवेट नरेश अस्पताल है, जहां पर पूर्व मंत्री रुक कर सभी घायलों को भर्ती कराए। घटना कि सूचना पर पुलिस और डॉक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सिद्धार्थ नाथ ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Post a Comment

0 Comments