Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

प्रयागराज में रिश्वत लेते हुए एरिया इंस्पेक्टर रंगे हाथ धराया; आरोपी को छुड़ाने में टीम के साथ हुई धक्का-मुक्की

प्रयागराज: खुल्दाबाद नगर निगम जोन ऑफिस में तैनात एरिया इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार को रिश्वत लेते हुए ऐंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। एरिया इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर खुल्दाबाद थाने जाने लगी तो खुल्दाबाद नगर निगम ज़ोन ऑफिस के कर्मचारियों ने आरोपी को छुड़ाने के जमकर प्रयास किया।

काफी देर तक हंगामा होता रहा। टीम के साथ कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की भी की। किसी तरह ऐंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेने वाले आरोपी को खुल्दाबाद थाने लेकर पहुंची। आरोपी के खिलाफ भ्र्ष्टाचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कल उसे कोर्ट में पेश करेगी। उसपर मकान का नंबर देने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत के पैसे अपने हाथ में लिए एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments