Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में बस के नीचे आया स्कूटी सवार; मौत, मदद करने के बजाए वीडियो बनाते रहे लोग

प्रयागराज: सिविल लाइंस बस स्टैंड पर शनिवार को सरकारी बस के पहिए के नीचे आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। घटना के समय वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाए वीडियो बनाने में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर गाड़ी को प्लेटफार्म पर लगाने जा रहा था।  

यह भी पढ़े- प्रयागराज में होटल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म; दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी में युवक

लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सिविल लाइंस पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बस के नीचे से बाहर निकाला। बस चालक ज्ञानेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि ड्राइवर से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बस (UP 11 T.5812) बस स्टैंड पर खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ड्राइवर ज्ञानेंद्र सिंह बस चालू कर आगे-पीछे कर रहा था। तभी अचानक बस स्पीड में आगे बढ़ गई। बताया जा रहा है कि बस खराब होने की वजह से यह यह घटना घटित हुई है। मृतक घूरपुर थान क्षेत्र के कटरा उभारी गांव का रहने वाला था। वह किसी काम से बस स्टैंड पर आया था।

Post a Comment

0 Comments