प्रयागराज: सराइनायत थाना क्षेत्र के जीटी रोड के किनारे स्थित एक होटल में युवक ने युवती से दुष्कर्म किया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक, उसकी मां समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती झूंसी में रहती है। कुछ माह पहले उसकी फतेहपुर के एक युवक से दोस्ती हुई।
इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार संबंध बनाए। कुछ रोज पहले उसने सरायइनायत थाना क्षेत्र के जीटी रोड के किनारे स्थित एक होटल में युवती से दुष्कर्म किया। युवती ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। इसके साथ ही युवक अपनी मां के साथ मिलकर दूसरी शादी करने की तैयारी में है।
इसका विरोध करने पर युवक ने अपनी मां के साथ युवती के घर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने दो दिन पहले आरोपी युवक, उसकी मां समेत तीन के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। शुक्रवार को सीओ फूलपुर मनोज कुमार सिंह ने होटल पहुंचकर मामले की तफ्तीश की।
0 Comments