बस्ती. यूपी के बस्ती जिले के छावनी थाना के एनएच-28 पर देवरिया के विधायक जय प्रताप निषाद बीते सोमवार को आवारा सांड का शिकार हो गए. देवरिया जिले के रुद्रपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक जय प्रताप निषाद के काफिले के आगे अचानक छुट्टा पशुओं का झुंड आ गया और विधायक जी तेज रफ्तार गाड़ी पशुओं के झुंड से टकरा कर पलट गई. गनीमत रही कि विधायक जी बाल-बाल बच गए. उन्हें हल्की फुल्की चोट आई. हालांकि गाड़ी काफी डैमेज हो गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह विधायक जी और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को रेस्क्यू कर गाड़ी से बाहर निकाला. विधायक जी को ग्रामीणों ने खाट पर बिठाया और थोड़ी देर आराम करने के बाद विधायक जी लखनऊ के लिए दूसरी गाड़ी से रवाना किया.
बता दें कि बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर खतमसराय गांव के पास गोरखपुर से लखनऊ जा रहे, पूर्व मंत्री एवं देवरिया जनपद के रुद्रपुर विधानसभा के विधायक जयप्रकाश निषाद की फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे आवारा सांडों का झुंड आ जाने से गाड़ी हाईवे पर पलट गयी. गाड़ी पलटते हुए काफी दूर चली गई. विधायक जी की गाड़ी पलटती देख बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फॉर्च्यूनर में बैठे 7 लोगों को बड़ी मुश्किल के बाद बाहर निकाला. दुर्घटना में पूर्व मंत्री एवं विधायक जय प्रकाश निषाद घायल हो गए. वहीं सुरक्षा कर्मी कांस्टेबल ओम नरेश सिंह एवं कांस्टेबल चंदन निषाद भी घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस ने सभी लोगों को दूसरे वाहन से गन्तव्य स्थान के लिये रवाना किया.
0 Comments