Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में तैनात BPCM चंदा मौर्या खुलेआम वसूल रहीं रिश्वत; रूपये लेते दूसरा वीडियो वायरल, WATCH VIDEO


सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात BPCM (ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर) चंदा मौर्या रिश्वत लेने के मामले में लगातार सुर्खियों में हैं। खुलेआम रिश्वत लेने का उनका दूसरा वीडियो भी वायरल हो गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ की ओर से अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीपीसीएम आशा कार्यकर्ता पद के चयन के लिए सीएचसी पर ही रुपए वसूल रही हैं। वीडियो में एक आशा कार्यकर्ता किसी के आशा पद पर चयन के लिए पांच हजार रुपए बीपीसीएम को दे रही हैं। यह भी पढ़े- प्रयागराज में घूस लेते BPCM का VIDEO वायरल: ACMO का सह मिलने की बात भी सामने आई वीडियो में दिख रहा है कि बीपीसीएम हाथ में पैसा लेते हुए गिन रही हैं और यह भी बोल रही हैं कि काम होने के बाद 2 हजार रुपए और पहुंचा देना। पैसा गिनकर वह रुपए अपने कोट के जेब में रखती हैं। किसी ने वहां खड़े होकर इसका पूरा वीडियो बना लिया।

बता दें कि बीपीसीएम चंदा मौर्या का रिश्वत लेने का एक वीडियो पांच दिसंबर को हुआ था. वीडियो में भी दिख रहा था कि चंदा मौर्या रिश्वत ले रही हैं। एक युवक BPCM को रुपए दे रहा है। BPCM रुपए अपने हाथ में लेकर गिनती करती हैं और अपने सामने टेबल पर रखते हुए युवक को आश्वस्त करती हैं कि वह समय से पहुंच जाए, उसके लिए वह ऊपर पैरवी कर देंगी। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा था, वीडियो की जांच कराई जा रही है, इसके बाद कार्रवाई होगी। लेकिन अभी तक न तो जांच हुई और न ही कार्रवाई। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि BPCM को एक ACMO का सह मिला हुआ जिससे वह काफी समय से सैदाबाद सीएचसी पर तैनात हैं, जबकि उनका ट्रांसफर दूसरे सीएचसी के लिए हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments