Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन लेकर गांव पहुंचा दूल्हा; देखने वालों की जुटी भीड़


प्रयागराज: विकास खंड उरूवा के कुंवरपट्टी गांव के बुधवार को दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन लेकर गांव पहुंचा तो देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान गांव की महिलाएं भारी संख्या में मौजूद रहीं। विकास खंड उरूवा के कुंवरपट्टी गांव के भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ला के भतीजे रोहन की शादी सोरांव के संजय पांडेय की बेटी भूमि के साथ बुधवार को हुई।

शादी का कार्यक्रम प्रयागराज के केपी ग्राउंड में रखा गया। रोहन अपनी शादी के लिए हेलीकॉप्टर से शाम के तीन बजे कुंवरपट्टी के सोना भवन से केपी ग्राउंड पहुंचे। बृहस्पतिवार की सुबह वह अपनी दुल्हन को लेकर गांव आए। हेलीकॉप्टर  से दूल्हे की बरात जाने और दुल्हन लेकर आना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।  

Post a Comment

0 Comments