माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ और उसके गुर्गों ने करीब 6 करोड़ की 14 बिस्वा जमीन को बृहस्पतिवार को कुर्क कर दिया गया। मुनादी कराने के बाद पुलिस ने संपत्ति को सीज कर दिया और वहां प्रशासन का बोर्ड लगा दिया। कुछ दिन पहले ही उसकी प्रॉपर्टी को चिन्हित किया गया था।
यह भी पढ़े- माफिया मुख्तार का विधायक बेटा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में; नैनी जेल भेजा गया
बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंची अधिकारियों की टीम ने उसकी संपत्ति को अटैच कर दिया। देवघाट झलवा में अशरफ और उसके गुर्गों ने 14 बिस्वा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की थी। धूमनगंज थाने की पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारियों ने संपत्ति को कुर्क कर दिया।
0 Comments