प्रयागराज: मनी लॉन्ड्रिग मामले में गिरफ्तार माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजने का आदेश दिया। कस्टडी रिमांड खत्म होने के बाद अब्बास को कोर्ट में पेश किया गया था।
बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिग के मामले में पूछताछ में सहयोग न करने पर विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट के आदेश पर उसे 18 नवंबर तक कस्टडी रिमांड में रखा गया था। बृहस्पतिवार को कस्टडी रिमांड पूरी होने पर बाद फिर उसे ईडी ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया। मुख्तार के साले को भी इसी मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इसका कस्टडी रिमांड 21 नवंबर तक है।
0 Comments