Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फारसी में हिंदू शब्द का मतलब चोर...नीच: हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले देशद्रोही- स्वामी प्रसाद

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, ''हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं। हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वह हिंदू धर्म है ही नहीं। अगर हिंदू धर्म होता तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता। हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी तरह संविधान विरोधी है। ऐसी मांग करने वाले देशद्रोही हैं।''

उन्होंने कहा- सत्ता में बैठे लोग संविधान खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। आरक्षण भी खत्म करने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। सरकार युवाओं का हक मार रही है। उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा। सरकारी संस्थान अडानी, अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हाथ में दिए जा रहे हैं। मौर्य ने ये बातें हरदोई में सोमवार को संविधान और आरक्षण संरक्षण सेना द्वारा गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

 स्वामी प्रसाद ने कहा कि वैज्ञानिकों ने चंद्रयान पर सफल लैंडिंग जो की है, उसका श्रेय प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं। इसके साथ ही G20 का भी श्रेय प्रधानमंत्री लेना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने इस विशेष सत्र को बुलाया है। प्रधानमंत्री को इस बात का एहसास हो गया है कि 2024 में उन्हें वापस नहीं आना है। इसलिए नई संसद में इस सत्र को बुलाया गया है।

 सपा नेता ने कहा, ''ब्राह्मण स्वयंभू है और कैसा स्वयंभू है, जो अपनी मां के पेट से पैदा होने में यकीन नहीं करता है। वह कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं। क्या बिडंबना है। आज तक किसी को मुंह से पैदा होते देखा क्या आपने? हरदोई वाले आप बताओ किसी को ब्रह्मा के मुंह से पैदा होते देखा। किसी को हाथ से क्षत्रिय पैदा करते देखा, किसी को वैश्य समाज को पैदा होते देखा, क्या किसी को पैर से पैदा होते देखा क्या? पैदा तो जो भी होता है वह अपनी मां के पेट से पैदा होता है।''

पूर्व मंत्री ने कहा, '' वह चाहे भारत हो, चीन हो, जापान हो, थाईलैंड हो, अमेरिका हो, यूरोप हो, रूस हो, या कोई भी देश हो। हर जगह बच्चा पैदा होने की प्रक्रिया एक ही है। हर जगह मां के पेट से ही बच्चा पैदा होता है। मगर यहां के ढोंगी और पाखंडी लोग अलग नियम बना लेते हैं। कहते हैं कि कोई मुंह से पैदा हुआ, कोई बाहू से पैदा हुआ, कोई जांघ से पैदा हुआ, कोई पैर से पैदा हुआ।''

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि योगी राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। लखनऊ और प्रयागराज में पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बीच भाड़े के गुंडों ने लोगों की हत्याएं कीं और फरार हो गए। लेकिन, योगी की पुलिस देखते ही रही और कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। हापुड़ में वकीलों पर योगी की पुलिस ने बर्बरतापुर तरीके से लाठीचार्ज किया। जिससे प्रदेशभर के वकील हड़ताल पर हैं। इससे साबित होता है कि योगीराज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

मौर्य ने कहा कि वह सनातन धर्म का सम्मान करते हैं, लेकिन उस सनातन का जो वास्तव में सनातन धर्म है। बल्कि उसका नहीं जिसका लोग ढोंग पीटते हैं। ओपी राजभर के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि ओपी राजभर ब्राह्मणी व्यवस्था की जुबान बोल रहे हैं। ब्राह्मणी व्यवस्था की जुबान सिर्फ ब्राह्मण नहीं बोलते, मैं ब्राह्मण का बहुत सम्मान करता हूं।

उन्होंने कहा कि मगर इस व्यवस्था की जुबान मौर्य समाज के लोग भी बोलते हैं फिर चाहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हों, ओपी राजभर हों या फिर अन्य जाति के लोग और मुझे इस ब्राह्मणी व्यवस्था की जुबान से दिक्कत है। जो छुआछूत और भेदभाव का दंश समाज में फैलती है।

हरदोई में भारतीय संविधान संदेश अभियान में पहुंचे समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाए। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म और रामचरितमानस का विरोध करते हैं। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments