Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार: 15 से अधिक मामलों में चल रहा था वांछित

प्रयागराज पुरामुफ्ती पुलिस ने रविवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान 25 हजार के इनामी और 15 से अधिक मामलों में वांछित चल रहे हैदर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हैदर फाफामऊ में रहता था। वह जार्जटाउन थाने का इनामी है। उस पर 25 से अधिक केस दर्ज हैं। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।

यह भी पढ़े- प्रयागराज में प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान: रिश्ते में मामी और भांजे थे युगल

शहर में चोरी और लूट करने वाले हैदर को सर्विलांस टीम ने पुरामुफ्ती थानाक्षेत्र में रविवार की 2 बजे घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हैदर के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिरकर तड़पने लगा। उसे घायल अवस्था में स्परूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने टीम ने उसका इलाज किया और पट्‌टी बांधी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह फाफामऊ इलाके का रहने वाला है। मोहम्मद हैदर पर 25 से अधिक आपराधिक केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। हैदर के खिलाफ जार्जटाउन पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की कीथी। वह कई मुकदमों में वांछित चल रहा था और फरार काट रहा था।

Post a Comment

0 Comments