Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज में रिटायर्ड फौजी की हत्या, बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटकर ले ली जान


प्रयागराज: धूमनगंज थाना क्षेत्र के अबूबकरपुर में रिटायर्ड सैनिक की लाठी डंडों व ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के मधुबन विहार कॉलोनी के रहने वाले धर्मेद्र सिंह (45) सेना से रिटायर हैं। बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनकी हत्या कर दी गई। कुछ देर पहले ही उनका गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था।

इसके बाद वह आगे बढ़े तो अबूबकरपुर के पास करीब आधा दर्जन बदमाशों ने लाठी, डंडे और ईंट-पत्थर से प्रहार कर अधमरा कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने धर्मेद्र सिंह को उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भेजवाया जहां इनकी मौत हो गई। घटना को लेकर इलाके में तनाव है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Post a Comment

0 Comments