Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रयागराज : माफिया विजय मिश्रा पर शिकंजा: आठ करोड़ 30 लाख का आलीशान मकान कुर्क


माफिया पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर योगी सरकार ने शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में प्रयागराज के अल्लापुर में स्थित आलीशान बहुमंजिला मकान को भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया। इस दौरान डुगडुगी बजवाकर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। मकान को खाली कराने के लिए पुलिस ने गुरुवार को किराएदारों को 24 घंटे की मोहलत दी थी। आज मकान को कुर्क करने के बाद सील कर दिया गया हैं.
 

भदोही पुलिस गुरुवार को ही कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची थी। इस मकान में किराएदार के रूप में रह रहे अधिवक्ता रजनीश शुक्ला ने मकान खाली करने के लिए 24 घंटे की मोहलत मांगी थी। अधिवक्ता के निवेदन पर मानवीय आधार पर विचार करते हुए पुलिस ने 24 घंटे की मोहलत दी थी। इस मकान पर पुलिस ने गुरुवार को कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया था। डीएम भदोही ने 9 दिसंबर 2022 को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत माफिया विजय मिश्रा के मकान को कुर्क करने का आदेश दिया था। अल्लापुर के बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम में स्थित मकान नंबर 13 एमआईजी फेस 2 को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। यह मकान विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा की पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम पर है। इसे विजय मिश्रा की बेनामी संपत्ति बताया जा रहा है।

435.66 वर्ग मीटर में बना 3 मंजिला आलीशान मकान की कीमत आठ करोड़ 30 लाख के करीब आंकी गई है। इसके पहले भी डीएम के कुर्की आदेश के क्रम में भदोही पुलिस प्रयागराज की जॉर्ज टाउन थाना पुलिस के साथ यहां पहुंची थी। इस मकान को कुर्क करने के लिए 27 दिसंबर 2022 और एक जून 23 को भी यहां पहुंची थी।

Post a Comment

0 Comments