Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डिवाइडर से टकराते हुए कंटेनर में भिड़ी कार: 3 लोगों की मौत, दो बच्चे समेत 5 लोग घायल

वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में खजुरी स्थित नेशनल हाइवे पर रविवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा करके खड़ी कंटेनर में जाकर भीड़ गई। जिसमें दो महिला समेत तीन की मौत हो गई। वहीं कार में बैठे अन्य सदस्य दो बच्चे समेत 5 लोग घायल हो गए।

विंध्याचल से दर्शन कर वाराणसी जा रहे थे कार सवार

जानकारी के अनुसार एक ही कार में परिवार के कुल 8 लोग सवार होकर प्रयागराज से विंध्याचल दर्शन कर वाराणसी की तरफ जा रहे थे। खजुरी (मिर्जामुराद) पहुंचे ही थे कि नेशनल हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए एक खड़ी कंटेनर में टकरा गई।

ट्रामा सेंटर लेकर जाते हुए रास्ते में तीन लोगों की मौत

क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उप निरीक्षक योगेंद्र यादव, उप निरीक्षक सुशील पाण्डेय, उप निरीक्षक विजय यादव ने एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल सुधा द्विवेदी निवासी चांदोपारा थाना उतराव (प्रयागराज) व बेटी ज्योति मिश्रा निवासिनी रामगढ़ कोठारी, (प्रयागराज) व बेटी का दामाद पवन प्रकाश शुक्ला निवासी उचवागड़ी थाना राजापुर (प्रयागराज) का हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर भेजा। जहां रास्ते में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कार में अन्य सदस्य नेहा मिश्रा व अनुपम मिश्रा, पूजा देवी व दो पुत्र अहान शुक्ला, विहान शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को खजुरी (मिर्जामुराद) स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता था पवन

इस घटना की परिजन को सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे। मृतक पवन प्रकाश शुक्ला प्रयागराज में करता है। मृतक पवन प्रकाश शुक्ला वकालत की पढ़ाई पूरी कर इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता था। दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। वह शादीशुदा था पत्नी नेहा मिश्रा व उनसे दो पुत्र अहान व विहान जो की कार में ही सवार थे जो की गंभीर रूप से घायल है।

Post a Comment

0 Comments