Header Ads Widget

Responsive Advertisement

माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार; उमेश पाल हत्याकांड में है आरोपित

मेरठ: उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित माफिया अतीक अहमद के बहनोई डा. अखलाक अहमद को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की लखनऊ यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ का दावा है कि अखलाक आरोपितों की मदद कर रहा था। टीम अखलाक को साथ लेकर प्रयागराज रवाना हो गई है।

शनिवार की देर रात एसटीएफ ने अतीक अहमद के फरार शूटरों और बेटे की तलाश में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में दबिश दी। इस दौरान अतीक अहमद के बहनोई नौचंदी के भवानी नगर निवासी डा. अखलाक को घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। नौचंदी थाने की जीडी में अखलाक अहमद की एंट्री कराने के बाद प्रयागराज लेकर रवाना हो गई है।

उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपति है अखलाक

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि डा. अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित बनाया गया है। आरोप है कि डा. अखलाक ने फरार आरोपितों को शरण दी थी और उन्हें रकम देकर फरारी में भी मदद कर रहा था। पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि अतीक का नामजद बेटा असद भी मेरठ में फरारी काट चुका है। यही कारण है कि कई बार अखलाक से इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है। 

Post a Comment

0 Comments