Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर; एक और आरोपी नफीस को पुल‍िस ने दबोचा

 


प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने नफीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। नफीस माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी है। ये 'ईट ऑन बिरयानी' नाम से बिरयानी बेचता है|

आरोप है कि हत्यारे जिस कार से गए थे वो नफीस की थी। नफीस अतीक का फाइनेंसर भीहै। इसके पहले सीएए-एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल लोगों को नफीस निश्शुल्क बिरयानी भेजना था। साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी करता था|

प्रयागराज में तीन द‍िन पूर्व राजू पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य गवाह उमेश पाल और गनर संदीप की हत्या में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की क्रेटा कार माफ‍िया अतीक अहमद के फाइनेंसर और बेहद करीबी माने जाने वाले 'ईट आफ बिरयानी' के माल‍िक नफीस की न‍िकली है। कुछ द‍िन पहले ही नफीस ने इस कार को निसार अहमद की बीवी रुखसार अहमद के नाम पर रजिस्टर्ड कराया था।

उमेश पाल हत्‍याकांड से कुछ दिन पहले कार को अतीक गैंग के लोगों तक पहुंचाया गया था|

हत्‍या से पूर्व धूमनगंज में उमेश पाल के घर के आसपास की रेकी करने के ल‍िए भी इसी कार का प्रयोग क‍िया गया था। हत्याकांउ के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को अतीक के घर के पीछे वाली गली से बरामद कर लिया था|

जांच में सामने आया कि कार में गलत नंबर प्लेट लगाई गई थी, लेकिन चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर आरटीओ से जानकारी मांगी गई तो निसार की बीवी रुखसार के नाम पंजीकृत पाई गई। पुलिस का कहना है छानबीन में यह पता चला है कि निसार ने नफीस अहमद से एक साल पहले कार को खरीदा था

Post a Comment

0 Comments