रात का समय है और सड़क पर ट्रैफिक ठीक ठाक है. इस बीच सड़क पर तेज रफ्तार में एक स्कूटी लहराते हुए आ रही है. स्कूटी पर एक लड़का और लड़की सवार हैं. लड़का स्कूटी ड्राइव कर रहा है और लड़की अपने उल्टी साइड लड़के की तरफ बैठकर इश्क फरमा रही है. भारी ट्रैफिक के बीच दुर्घटना से बेपरवाह लड़की अपने ब्वॉय फ्रेंड लड़के को किस कर रही है. लड़की के इश्क फरमाने के बीच लड़का रफ्तार के साथ ट्रैफिक को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है. इश्क में चूर लड़का और लड़की इस कदर बेपरवाह हैं कि भारी ट्रैफिक का शोर भी उनके प्रेम में कोई खलल नहीं डाल रहा है. सड़क पर चल रही गाड़ियां पीछे से पास मांगने के लिए हार्न तो बजा रही हैं लेकिन स्कूटी बिना किसी व्यवधान के फर्राटा भरते हुए आगे बढ़ रही है.
यह वीडियो लखनऊ के हज़रतगंज का बताया जा रहा है. सड़क पर स्कूटी के पीछे आ रहे किसी राहगीर ने लड़के और लड़की के इस खुल्लम खुल्ला इश्क को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर दिया. लड़के और लड़की का यह खुल्लम खुल्ला इश्क फरमाता हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चलती स्कूटी पर बीच सड़क पर एक लड़का और लड़की के प्यार का इजहार करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/lHAvRKclkd
— Asheesh Kumar Mishra (@Asheesh17604450) January 18, 2023
0 Comments