महिला ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी को रात में घर से चार युवक जबरिया उठा ले गए। इसके बाद उन्होंने भतीजी के साथ सामूहिक दुराचार किया। पीड़ित महिला ने बताया कि घटना 24 दिसंबर की रात की है। इसकी शिकायत उनके द्वारा 25 दिसंबर को कौंधियारा थाने में की गई थी। मामले में पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला के द्वारा जिले के आलाधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई गई है।
महिला ने बताया कि उसे थाना प्रभारी के द्वारा जारी चौकी में लिखित शिकायत देने की बात कही गई। न्याय की आस में जहां महिला अपनी भतीजी को लेकर के कभी थाने तो कभी चौकी के चक्कर लगा रही है। प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा वीरेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि महिला की शिकायत पर जारी चौकी प्रभारी के द्वारा जांच की जा रही है।
0 Comments